द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पड़ोसी दम्पति द्वारा पड़ोस में रहने वाली महिला को घर खाली करने की धमकी देने, उसके साथ बदसलूकी करने का मामला पीड़ित महिला ने थाने पहुंच कर दर्ज करवाया है। बालाजी नगर में रहने वाली चंदादेवी पत्नी दिवगंत जेठनाथ सिद्ध निवासी बेनिसार ने अपने पड़ोसी मुकेश सारण तथा उसकी पत्नी पुष्पादेवी निवासी जीवणदेसर के खिलाफ़ आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया की आये दिन आरोपी घर का कचरा व शराब की बोतले उसके घर के आगे डालते है जिसका ओलमा देने पर झगड़े पर उतारू हो जाते है। गत 19 अक्टूबर को सुबह आरोपी दम्पति जबरदस्ती उसके घर में घुसे तथा घर छोड़ कर चले जाने की धमकी दी। दोनो आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की तथा घसीटते हुए घर से बाहर लाते हुए कपड़े फाड़ कर लज्जा भंग की। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दी तो दोनो आरोपियों ने उसे ये आखिरी रात होने की धमकी दी। जिस पर पीड़िता ने अपने भाई शीशपाल पुत्र रामेश्वरनाथ, सहीराम पुत्र रामचंद्र जाट तथा कानाराम पुत्र शिव स्वामी को फोन कर बुलाया। जब आरोपियों को ओलमा दिया गया तो वहां खड़े ठुकरियासर निवासी हेतराम मोटसरा व पांच सात अन्य जने मौजूद थे। जिन्होंने मारपीट करते हुए उसके भाई की जेब से रुपये भी निकाल लिए तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में शीशपाल काफी घायल हो गया जिसे उपजिला अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सौंपी है।
महिला को घर खाली करने धमकी देने, मारपीट के साथ की लज्जा भंग करने का मामला थाने में दर्ज
RELATED ARTICLES