दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- माँ करणी जी की पवित्र औरण परिक्रमा इस बार विशेष रूप से दो दिवस तक लगेंगी। 12 कोसी पवित्र औरण परिक्रमा 06 नवम्बर व 07 नवम्बर 2022 दो दिवस दिन व रात दोनो समय तक दर्शनार्थी माँ करणी जी की पवित्र औरण परिक्रमा लगा सकेगें। एवं माँ करणी जी के दर्शन भी कर सकेंगें। इस बार माँ करणी जी की पवित्र औरण परिक्रमा में मन्दिर 24 घण्टे दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा । इस बार माँ करणी जी की पवित्र औरण परिक्रमा में पूर्णतया प्लास्टिक बैन रहेगा।
माँ करणी जी की पवित्र औरण परिक्रमा इस बार विशेष रूप से दो दिवस तक लगेंगी, जाने पूरी जानकारी
RELATED ARTICLES