Homerajsthanमानव कल्याण के लिए सर्व श्रेष्ठ भारतीय योग एवं आयुर्वेद पद्धति :...

मानव कल्याण के लिए सर्व श्रेष्ठ भारतीय योग एवं आयुर्वेद पद्धति : पदमा कौशिक

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या पदमा कौशिन ने जानकारी देते हुए बताया महानिदेशक पुलिस राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार चयनित विद्यालयों में स्टूडेंट पुलिस कैन्डिट्स ( SPC ) कार्यक्रम आयोजित करने पर आज शनिवार दोपहर विद्यालय प्रांगण में प्रशिक्षण के तहत राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष व राजकीय आयुर्वेद औषधालय की में सेवारत योगगुरू ओमप्रकाश कालवा व उनकी योगा टीम दामोदर बोहरा, ज्योति राजपुरोहित, मंजू कालवा द्वारा कक्षा आठवीं की चयनित छात्राओं को शारिरीक दक्षता में योग के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए योगगुरू ओम कालवा ने बताया आज के समय में योग का महत्व बढाता जा रहा है देश – दुनिया के लोगों द्वारा भी योग पद्धति को अपनाकर रोगों से मुक्त होने का अच्छा प्रयास हो रहा है । योगाचार्य कालवा ने योग पर विशेष ध्यान देकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने की बात कही आधुनिक समय में डिप्रेशन , डायबिटिज , मानसिक रोगों से मुक्त होने के लिए प्रतिदिन आसन, प्राणायाम, ध्यान करने का आग्रह किया । उपस्थित छात्राओं को योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में जानकारी के साथ विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर विस्तारपूर्वक जानकारी दी अध्ययनरत बालिकाओं को योग की महत्ता पर वर्तमान समय में शरीर स्वस्थ रखकर अध्ययन से अपने लक्ष्यों को हासिल करना संभव है । स्टूडेंट पुलिस कैन्डिट्स ( SPC ) कार्यक्रम अन्तर्गत पुलिस प्रशासन के कार्यों से अवगत करवाने के बारे में कानिस्टेबल बिरमा ने बताया कि छात्राओं के अध्ययन के साथ अपने कैरियर में बढ़ने के लिए आत्मविश्वास रखना आवश्यक है , पढाई करने वाली छात्राओं को अपने समाज में बढ़ते अपराध के प्रति उचित कार्यवाही प्रशासन का सहयोग आदि के बारे में अवगत कराया तथा छात्राओं को अध्ययन के साथ अपने शारिरीक दक्ष होने पर अच्छी जीवन शैली के लिए प्रतिदिन अभ्यास करते हुए प्रगति की ओर बढ़ने हेतु प्रेरित किया । समाज में दंबग व्यक्तित्व के लोगों के प्रभाव से कमजोर वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर प्रकाश डाला । भारत की संस्कृति सभी धर्मो को प्रदानता देती है एवं यहां पर सभी धर्मों के लोग निर्भयता के साथ निवास करते है । प्रधानाचार्या पदमा कौशिन ने कार्यक्रम में शामिल ओम कालवा की योगा टीम व पुलिस थाने की कांस्टेबल का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं के लिए कार्यक्रम को प्रेरणा स्रोत बताया और अच्छी प्रेरणा लेकर राज्य सरकार के अनुदेशों की पालना करते हुए आगे बढने के लिए बात कही ।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!