दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मिचौंग तूफान का असर राजस्थान में भले ही नहीं रहा हो लेकिन इस तूफान के कारण कई योजनाओं पर सीधा असर पड़ा है. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘मिचोंग’ का असर देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पर भी देखने को मिला है. तूफान के चलते वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा स्थगित कर दी गई है.
रामेश्वरम के लिए यात्रा थी प्रस्तावित
देवस्थान विभाग के अनुसार 7 दिसम्बर को रामेश्वरम के लिए यात्रा प्रस्तावित थी. गत माह 17 नवम्बर को चुनाव के बाद फिर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव तैयार किए गए थे, जिसके तहत यह यात्रा की जानी थी. प्रस्तावों के तहत चुनाव के बाद पहली यात्रा 7 दिसम्बर 2023 को प्रस्तावित थी, लेकिन मिचौंग तूफान के कारण इस यात्रा को स्थगित कर दिया है.
36 हजार को रेल व 4000 को हवाई मार्ग से यात्रा करवाने की योजना थी
देवस्थान विभाग के निरीक्षक बृजेश कुमार के अनुसार इस वर्ष 36 हजार को रेल व 4000 को हवाई मार्ग से यात्रा करवाने की योजना थी. अब तक बड़ी संख्या में यात्री योजना’ का लाभ ले चुके है और आचार संहिता के बाद इस यात्रा को पुन: शुरू किया जाना था, लेकिन मिचौंग तूफान के कारण कोटा सहित अन्य जगह वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा स्थगित कर दी गई है.
इन तिथियों को होनी थी यात्राएं
तीर्थ यात्रा योजना के तहत पूर्व में 14 जून से अगस्त के मध्य तक ट्रेन व हवाई जहाज से 16 यात्राएं पूरी की गई है. इन यात्राओं में कोटा संभाग सहित कई जिलों के लोग शामिल हैं. देवस्थान विभाग के अनुसार 7 दिसम्बर को रामेश्वरम के लिए यात्रा दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित थी. इस यात्रा में कोटा से भी यात्रियों को शामिल होना था, जो अब नहीं हो सकें. इसके साथ ही 19 दिसम्बर 3, 14 व 24 जनवरी और 3 फरवरी को भी यात्रा प्रस्तावित थी. अब इन यात्राओं को भी टाले जाने की संभावना जताई जा रही है.