Homeनगर की खबरमुकाम मेले मैं 25 सितम्बर को आयेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

मुकाम मेले मैं 25 सितम्बर को आयेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नोखा मुकाम में चार दिवसीय आसोज मेले का आगाज आज शुक्रवार से होगा, यंहा 23 से 26 सितम्बर तक मेले में गुरु जम्भेश्वर समाधि पर धोक लगाने के लिए देश के विभिन प्रान्तों से विश्नोई समाज के लाखो श्रधालू आंएंगे, मेले के दोरान 25 सितम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मुकाम आएँगे और विश्नोई समाज के खुले अधिवेशन को संबोधित करेंगे ,

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर तेयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है , अभा विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय देवेन्द्र बुडिया के नेतर्त्व में पदाधिकारी व्वस्थाओ में जुटे है शुक्रवार को महासभा व सेवक दल की सयुक्त बैठक भी होगी जिसमे मेले की व्यवस्था को लेकर पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता को व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी दी जाएगी

मेले में शान्ति व कानून व्यवथा बनाए रखने के लिए चाक-चाबद व्यव्स्था के तहत भारी तादाद में पुलिस जाब्ता तेनात किया जायेगा प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मेले ,में पहुच कर व्यवथा का जायजा ले रहे हे और, बिजली पानी,चिकित्सा,सहित अन्य व्यवथा को लेकर निर्देश दे रही है

मेले में ये कार्यक्रम होंगे

मुकाम में चार दिवसीय आसोज मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसमें 23 सितंबर को मेले का आगाज होगा, 24 की रात्रि को मुकाम मंदिर में जागरण होगा व संतों द्वारा सत्संग किया जाएगा। वहीं 25 को मंदिर परिसर में हवन होगा। मेले में 25 सितंबर को 12 बजे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुकाम पहुंचेंगे, वे यहां पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल बिश्नोई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और मंदिर परिसर में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
सुरक्षा चाक चौबंद

मुकाम में चार दिवसीय मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो एएसपी, तीन सीओ, पांच सीआई, 12 एसआई, 20 एएसआई, 208 एसची व कांस्टेबल, 46 महिला कांस्टेबल, 26 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक आरएससी कंपनी, 80 होमगार्ड, नोखा वृत के चार थानों को रिर्जव पुलिस जाब्ते के रुप में लगाया गया है। साथ ही मेले में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

कई हस्तियां करेंगी शिरकत

मेले के दौरान 25 सितंबर को मंदिर परिसर में बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा, जिसे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई हस्तियां शिरकत करेंगे। खुले अधिवेशन में बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र ङ्क्षसह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राजेंद्र गहलोत, राजेंद्र ङ्क्षसह राठौड़, पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक पब्बाराम बिश्नोई, बिहारी लाल बिश्नोई, महेंद्र बिश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!