दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कुछ दिन पहले NH11 हेमासर बस स्टैंड पर संदिग्ध हालात में मिला गांव बिग्गा निवासी मुखराम सारण का शव वाला मामला अभी भी सुलझ नहीं पाया है। मुखराम के साथ मौका ए वारदात पर मौजूद कन्हैयालाल सारस्वत पर ही पुलिस और मुखराम के परिजनों के शक की पहली नज़र पड़ी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया और कल न्यायालय में उसे पेश किया गया। थाना अधिकारी बलबीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उचित दलीलों के चलते कोर्ट ने आरोपी को दो दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और पुलिस भी इस मामले की लगातार छानबीन करने में लगी है। 2 दिनों के रिमांड के बाद अन्य भी कई आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती हैं और मामले का जल्द ही खुलासा होने की संभावना बनी रहेगी।
मुखराम सारण हत्या मामले में आरोपी दोस्त को किया कोर्ट में पेश, जाने क्या रहा फैसला
RELATED ARTICLES