दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- निदानता हॉस्पिटल में भर्ती है यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव , रविवार को तबियत जायदा ख़राब होने से उनको ventilatore सपोर्ट पर रखा गया , मुलायम सिंह का ऑक्सीजन लेवल कम होने से उनको ICU में भर्ती किया गया
PM नरेन्द्र मोदी ने अखिलेश यादव को फ़ोन करके मुलायम सिंह के हालचाल के बारे में पूछा , UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को फ़ोन करके मुलायम सिंह का हालचाल लिया ,
मुलायम सिंह 26 सितम्बर से हॉस्पिटल में भर्ती है , निदानता हॉस्पिटल के PRO ने बताया की मुलायम सिंह यादव को यूरिन में इन्फेक्शन के साथ ब्लड प्रेसुर की समस्या काफी बड गयी है उनकी स्थिति में कोई भी सुधार दिखाइ नही दिया तो डॉक्टरों ने ventilatore सपोर्ट पर रखा है , इसके बाद अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल और अपने बेटे अर्जुन के साथ हॉस्पिटल पंहुचे , मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार delhi पंहुच गया है
तमाम नेताओ ने अखिलेश यादव से हालचाल लिया है