द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र में कल हुए सड़क हादसे में परिजनों ने मृतक मामराज पुत्र श्रवणराम तथा तुलछा पत्नी रामचंद्र का शव नही लिया था। आज सुबह उपजिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे मृतकों के परिजन सहित पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, उप प्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, बिग्गा बास रामसरा सरपंच लक्ष्मणराम जाखड़, मुकेश ज्याणी, हरिओम तावनियां, भंवरलाल बाना, रामचंद्र गिल्ला सहित अनेक बिग्गा बास रामसरा के नागरिक मौक़े पर मौजूद है। बता दे की परिजनों ने शव ले लिए है तथा गांव जाकर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
मृतकों के शव लेने परिजनों सहित पहुंचे पूर्व विधायक महिया, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES