दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मुखराम सारण हत्याकांड सोमवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हेमासर स्टैंड के पास गाड़ी की टक्कर से हुई युवक की मौत का मामला गर्मा होता जा रहा है। मृतक मुखराम सारण के परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया है। परिजनों ने गिरफ्तार के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही है। मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। फ़िलहाल चक्का जाम हटा दिया गया है l
जिसने किया सबसे ज्यादा हल्ला उसी लगाया गया आरोप
मृतक मुखराम सारण का शव श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा था तब आरोपी कन्हैयालाल भी उसके साथ था। बाइक के कही से ज्यादा क्षतिग्रस्त नही होने व साथ होने के बावजूद कही भी चोट न लगाने के आदि कारण से कल रात से ही शक के घेरे में था कन्हैयालाल । उसने हॉस्पिटल में दो लोगो का नाम लेते हुए मर्डर करवाने का आरोप लगाया था। कन्हैयालाल ने अपनी व्यापारिक रंजिश वाले दो लोगो द्वारा अज्ञात सफेद रंग की कैम्पर द्वारा टक्कर मरवाने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में पुलिस के खिलाफ जम कर रोष भी जताया था और आरोपी के पिता ने भी पुलिस पर कई आरोप लगाए थे।