दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- विश्व कबड्डी महासंघ (डब्ल्यूटीएफ) के तत्वाधान में खेले जाने वाले 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी ब्रिटेन का वेस्ट मिडलैंड्स करेगा। इस हेतु शुक्रवार को दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया और संभावित खिलाड़ियों का भी चयन किया गया। जिसमे राजस्थान में बीकानेर जिले के मोमासर गांव की लाडली जयश्री भाम्भू पुत्री पतराम भाम्भू को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और विश्व कप संभावित खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवाया। इनका अंतिम चयन 2023 में होगा। जयश्री की शुरुआती शिक्षा श्री डूंगरगढ़ और सरदारशहर में हुई जयश्री वर्तमान में दिल्ली के गार्गी कॉलेज में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा है
मोमासर की बेटी खेलेगी कबड्डी वर्ल्ड कप, ग्रामवासियों ने दी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
RELATED ARTICLES