दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान (Rajasthan) में मौसम ने अपनी चाल बदल ली है. ऐसे में तापमान में कहीं चढ़ाव है तो कहीं पर उतार है. कहीं बारिश हुई तो कहीं तापमान ने तेवर कड़े कर लिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 24, 25 और 26 अप्रैल के दौरान अधिकांश स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गजर के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
27-28 अप्रैल से राज्य में मौसम का एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. पिछले कई दिनों से ऐसा ही कुछ मौसम बना हुआ है. जयपुर के मौसम में तामपान में भारी गिरावट है. तेज गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, धूप निकली हुई है. भरतपुर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर बादल गरजने और तेज हवा के साथ बूंदाबंदा या हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे चलने का अनुमान है. जयपुर में रविवार को हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है.
तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना
उत्तर पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. मई के पहले सप्ताह में भी मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में ओर बढ़ोतरी होगी. तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने की संभावना है. जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम बेहद बदले हुए अंदाज में रहेगा. इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है. उधर, जयपुर में जयपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहने का अनुमान है. इसके साथ ही आद्रता का स्तर 42 प्रतिशत रहने की संभावना है.