Free Porn
xbporn
https://www.bangspankxxx.com
voguerre
southampton escorts
Homeचुरूमौसम विभाग ने दी हिटवेव की चेतावनी, ये जिले रहे गर्मी से...

मौसम विभाग ने दी हिटवेव की चेतावनी, ये जिले रहे गर्मी से प्रभावित

द नगर न्यूज़:- राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच आज सुबह सीकर के लोसल एरिया में बादल छाने के बाद तेज हवा चली और कई जगह हल्की बारिश हुई। जोधपुर के एरिया में भी आज सुबह कुछ जगह बादल रहे। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज 24 जिलों में तेज गर्मी के साथ दिन में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले शनिवार को राजस्थान में तेज गर्मी रही। बाड़मेर में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ।

बाड़मेर के अलावा कल 7 अन्य स्थान पिलानी, जैसलमेर, फलोदी, गंगानगर, जालोर, फतेहपुर और करौली में भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। कल देश में सबसे गर्म शहर बाड़मेर और उत्तर प्रदेश का कानपुर एरिया रहा। जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, कोटा, भरतपुर, हनुमानगढ़ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अजमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सिरोही में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इन शहरों में भी कई जगह बिजली की सप्लाई प्रभावित होने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!