Homeनगर की खबर"म्रित्युरासौ" पर मिलेगा शंकर सिंह राजपुरोहित को श्री 'चुन्नी लाल सोमानी राजस्थानी...

“म्रित्युरासौ” पर मिलेगा शंकर सिंह राजपुरोहित को श्री ‘चुन्नी लाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार’

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के प्रतिष्ठित व्यंग्यकार श्री शंकर सिंह राजपुरोहित को सोमवार को श्री चुन्नी लाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा l संयोजक डॉ चेतन स्वामी ने बताया की सोमवार को यहाँ की संस्था राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति में सुबह 11 बजे राजस्थान के प्रतिष्ठित व्यंग्यकार श्री शंकर सिंह राजपुरोहित को उनकी कृति “म्रित्युरासौ” पर 31 हज़ार रुपये की राशि के साथ यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा l इस कार्यक्रम के दौरान लघु कवि सम्मलेन भी प्रायोजित है जिसमे कवि श्री लीलाधर सोनी, छेलुसिंह चारण भी अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता, आयकर (बीकानेर) श्री सुरेशचंद्र औझा होंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम महर्षि तथा स्वागताध्यक्ष की भूमिका के रूप में इनलैंड ग्रुप के उद्योगपति श्री लक्ष्मीनारायण सोमानी होंगे l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखक श्री मालचंद तिवाड़ी तथा विशिष्ट अतिथि का कार्यभार शिक्षाविद् एवं पर्यावरणविद् श्री ताराचंद इन्दोरिया संभालेंगे l बीकानेर के पत्रकार व साहित्यकर श्री रमेश भोजक समीर द्वारा पत्र वाचन भी किया जाएगा l कार्यक्रम का संयोजन प्रसिद्ध कवि व कथाकार श्री रवि पुरोहित करेंगे

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!