Homeनगर की खबरयात्री हो रहे परेशान, कब शुरू होगा पुराना बस स्टेंड, प्रशासन द्वारा...

यात्री हो रहे परेशान, कब शुरू होगा पुराना बस स्टेंड, प्रशासन द्वारा नहीं हो कार्रवाई

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा दिए गये निर्देशों के बाद अब घुमचक्कर बस स्टेंड पर कोई बस नही रुक रही है आमजन इस समस्या से बहुत ही परेशान है l आस-पास के गाँवो के व्यकितयों को यात्रा करने में बहुत ही परेशानी हो रही है, यात्री उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति के सामने जाकर खड़े होते है वहा भी नीरज के पवन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पुलिस कर्मी बस को नहीं रोकने देते l साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम आने वाला है और दिनबदिन गर्मी बढती जाएगी तो अगर यात्री वहा खड़े रहेंगे तो उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा l अभी तक नीरज के पवन ने जो निर्देश दिए थे की पुराना बस स्टेंड शुरू किया जाए उस पर प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है l अगर घुमचक्कर पर बस नहीं रोकने दे रहे और पुराने बस स्टैंड पर बसे अभी तक नही रुक रही तो यात्री अपना अवगन कैसे करेगा l प्रशासन इस समस्या पर कार्रवाई कर जल्द जल्द से जल्द यात्रियों को रहत देवे

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!