दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- युवक को गाड़ी में डालकर मारपीट करना व उसकी मोटरसाईकिल व पैसे छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित देशनोक वार्ड नं. 10 निवासी लिलाधर पुत्र नेनाराम ने चार नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ देशनोक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच नोखा सीओ भवानीसिंह हुंदा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि परिवादी के अनुसार घटना 17 नवंबर को देशनोक से सुरधना की सड़क पर भैरू राणा के खेत के पास होना बतायी। जिसमें बताया कि सुधरना निवासी प्रेमसिंह, रूपसिंह, भैरू राणा, कानाराम व दो अन्य व्यक्ति एकराय होकर आये और गाड़ी में डालकर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपगण उसकी मोटरसाईकिल व 85 हजार रुपए छीनकर ले गये तथा जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
युवक को गाड़ी में डालकर मारपीट की व नगद राशि और मोटरसाइकिल ले गये, जाने पूरी खबर
RELATED ARTICLES