Homerajsthanयुवती का चेहरा एडिट कर किया अश्लील पोर्न वीडियो वायरल, दो जनो...

युवती का चेहरा एडिट कर किया अश्लील पोर्न वीडियो वायरल, दो जनो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जसरासर पुलिस थाने में एक युवती ने चेहरे को एडिट कर अश्लील पोर्न विडियो वायरल करने का मामला दर्ज करवाया है | इस संबध में युवती ने जसरासर खरजाणी बास निवासी लालचंद व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया | जिसकी जाँच श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ अशोक बिश्नोई कर रहे है | आरोप है की लालचंद व एक अन्य ने उसके चेहरे को एडिट कर अश्लील पोर्न विडियो वायरल किया| जिस पर पुलिस ने धारा 67,67 बी, सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम व 13,14,15 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की जाँच शुरू की |

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!