द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में आयोजित नियमित योग शिविर में प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया पिछ्ले दो सालों से बहुत ही सराहनीय नियमित सेवा प्रदान कर रहे राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा उनके सहयोगी योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, योगानंद कालवा गुरुवार सुबह संस्था के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में शिविर में शामिल गिरदावर चैनाराम चौहान ने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में ये चार बातें सुखी और निरोगी जीवन जीने के लिए बहुत ही जरुरी है। शुद्ध सात्विक आहार ओर व्यवहार , नियमित योगा अभ्यास, व्यवस्थित दिनचर्या की जो पालना करेगा उसके जीवन का स्वरूप ही बदल जायेगा। योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा जो वाकई में लंबे समय से जो योग सेवा प्रदान कर रहे हैं प्रदेश ही नहीं देश दुनियां में लोग प्रेरित होकर प्रेरणा ली है। देश विदेश में योग की बढ़ती लोकप्रियता उज्ज्वल भविष्य के संकेत मिल रहे हैं। शिविर में शामिल कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी पन्नालाल सारण, अजय सुखीजा, नारायण पुरोहित, नारायण डागा, राजेंद्र सांडेला, प्यारेलाल सोनी, खीयाराम सोनी, रामलाल भांभू, श्याम सुंदर मूंधड़ा, महादेव सोनी, गुड़िया नैन, अन्नी देवी चौधरी, महेन्द्र शर्मा, योगानंद कालवा, रामधन मीणा सभी ने संस्था के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
ये चार चीजे व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में सहायक : गिरदावर चैनाराम चौहान
RELATED ARTICLES