द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम प्रकाश कालवा व उनकी टीम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योगगुरू बाबा रामदेव जी महाराज के समर्थन में ताल ठोक दी है। और तन मन धन से साथ है और रहेंगे कालवा ने कहा अगर योग ऋषि स्वामी जी के न्याय के लिए आंदोलन भी करने पड़े तो भी तैयार है। ओम कालवा ने बताया भारतीय योग पद्धति को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाने का श्रेय वर्तमान में केवल केवल बाबा रामदेव जी को जाता है जो विश्व समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा रामदेव जी सामान्य पुरुष नहीं है वो तो महान तपस्वी विश्व के टॉप टेन के महापुरुषों की श्रेणी में आते हैं। कालवा ने कहा देश की न्याय प्रणाली ( हाई कोर्ट ) को योग के विज्ञापन भ्रामक लगते हैं। और रोज देखते हैं सोसल मीडिया पर बाबा जी के खिलाफ न जाने क्या क्या बोलते हैं। कुछ तो शर्म करो अगर बाबा जी के बारें में कुछ कहना है तो पहले उनको उनके द्वारा किए गए कामों के बारे में पढ़ो जो विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने का मादा रखते हैं। बिना देखें बिना सोचे समझे जो बोल रहे हैं वो कृपया बंद करें। बाबा जी का योग और बाबा जी की देश भक्ति आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। ओम कालवा ने बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही बाबा जी का योग सबको भ्रामक लगता है और जो खुले आम देश के अभिनेताओं द्वारा टीवी चैनलों पर जो विज्ञापन दिखाया जाता है। उनमें बीड़ी, सिगरेट, गुटखे, तंबाकू, शराब और तो और अश्लीलता का नंगा नाच जो देश के युवाओं को दल दल में धकेलने का काम करते हैं युवा पीढ़ी आज विकराल मानसिक तनाव पूर्ण जीवन जी रहे हैं और तो और घर में बैठकर परिवार के साथ टीवी भी नहीं देख सकते क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़कर 95 प्रतिशत चैनलों पर अश्लीलता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उनके बारे में तो सब मोन है। क्यों भाई जो बाबा देश की सनातन संस्कृति और अरोग्य वर्धक पद्धति को को बचाना चाहता है तो आपको बुरा लग रहा है। योग से विश्व का कल्याण संभव है न कि शराब और तंबाकू के विज्ञापनों से। बाबा रामदेव जी जो योग के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को गलत आदतों का सुधार कर योग को शिक्षा के जगत में नया आयाम स्थापित करना चाहते हैं तो सब पीछे लगे हुए हैं।
योगगुरू बाबा रामदेव के समर्थन में आए योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष ओम कालवा
RELATED ARTICLES