Homeश्रीडूंगरगढ़योग शिविर में सारण,भादू और राजपुरोहित का हुआ स्वागत, पढ़े पुरी खबर

योग शिविर में सारण,भादू और राजपुरोहित का हुआ स्वागत, पढ़े पुरी खबर

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान तेरापंथ भवन में आयोजित 25 दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया की जो अपनी मेहनत लगन और जज्बे से समाज को नई दिशा प्रदान करने में आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनने पर रविवार सुबह योग शिविर में योग प्रेमी गिरदावर चैनाराम चौहान, सेवानिवृत अध्यापक मोहन, अशोक बैद ने पटवारी हरिराम सारण व पीएनबी बैंक के हरि प्रसाद भादू और इंग्लिश स्पोकन के राज सर ( ओम प्रकाश राजपुरोहित ) का स्वागत व मल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। शिविर आयोजक समिति ने शिविर में योग प्रशिक्षण दे रहे योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा उनके सहयोगी राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, योगानंद कालवा, गुड़ियां नैण व वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ राधेश्याम पारीक व उनके सहयोगी रवि प्रकाश पारीक का आभार व्यक्त करते हुए शिविर में शामिल कस्बे वासियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन व्यक्त किया। इस दौरान योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने योग की विभिन्न क्रियाओं का सामुहिक अभ्यास करवाया और निरोगी जीवन जीने के तरीके बताएं।

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- योग शिविर में हुआ स्वागत।
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!