द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश के बेरोजगार योगी भाई बहनों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रही योग समिति का विस्तार करते हुए ओम कालवा ने सीकर के योग कर्मठ कार्यकर्ता योग प्रशिक्षक अनिल थालोड़ को प्रदेश स्तर पर बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए योग समिति में प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त किया गया। योग समिति की प्रमुख मांगों को गति प्रदान करने के लिए थालोड़ को प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज कुमार सैनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल समिति के नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार पडिहार, उमेश कुमार बारोटिया ने अनिल थालोड़ को प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त हेतु बधाई दी।
योग समिति ने अनिल थालोड़ को प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी : प्रदेश संरक्षक ओम कालवा
RELATED ARTICLES