Homerajsthanयोग से चौधरी को मिला जीवनदान : योगाचार्य कालवा

योग से चौधरी को मिला जीवनदान : योगाचार्य कालवा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे के धीरदेसर पुरोहितान निवासी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बताया जालबसर गांव के निराणाराम लुखा जिनको स्लिप डिस्क के साथ पैरालिसिस की गंभीर समस्या हो गई थी जिसके कारण हाथों व पैरों ने काम करना बंद कर दिया। उठना, बैठना व चलना बहुत ही मुश्किल हो गया उसके पश्चात आसपास गांवों में झोला छाप डॉक्टरों से ईलाज करवाया फिर आस पड़ोस व रिश्तेदारों ने जहां भी बताया वहां ईलाज के लिए ले जाते दिन प्रतिदिन हालत गंभीर होती गई उसके बाद बीकानेर, जयपुर बड़े डॉक्टरों को चेक करवाया तो एमआरआई रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन का बोल दिया जब एलोपैथी उपचार शुरू किया तो शरीर में सूजन आने के साथ हालत और बिगड़ती गई तब योग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए योग उपचार लेने का निर्णय लिया श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में पिछले दो सालों तक योग शिक्षक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे लोकप्रिय योग चिकित्सक ओम प्रकाश कालवा की देखरेख में चौधरी ने देवनारायण कॉलोनी में स्थित योगा थेरैपी सेन्टर में ईलाज शुरू किया मात्र बीस दिन में हाथ पैर काम करने शुरू कर दिए और अपना सारा काम खुद करने लग गए दिन में कम से कम छ, सात किलोमीटर पैदल चलना भी शुरू कर दिया और चौधरी ने योग एक्सपर्ट ओम कालवा का आभार व्यक्त करते हुए कहा चमत्कार को नमस्कार है। ओम कालवा ने आसन, प्राणायाम, आहार, व्यायाम, एक्यूप्रेशर चिकित्सा कर साबित कर दिया योग हर रोग में रामबाण औषधि है। कालवा ने गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बिना साइड इफेक्ट्स के योग से हर रोग को ठीक किया जा सकता है ।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!