Homeरतनगढ़रतनगढ़:- नेशनल हाईवे पर पलटा टेम्पों, आधा दर्जन बच्चों सहित 15 घायल

रतनगढ़:- नेशनल हाईवे पर पलटा टेम्पों, आधा दर्जन बच्चों सहित 15 घायल

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रतनगढ में एनएच 11 पर शुक्रवार रात यात्रियों से भरा टैंपो पलट गया। जिससे टैंपो में सवार आधा दर्जन बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा रोडवेज बस के ओवरटेक करते समय हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राइका मौक़े पर पहुंचे तथा घायलों को गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। हादसे में तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ से लोडिंग टैंपो में सवार होकर यात्री सालासर बालाजी के दर्शनार्थ गए थे। दर्शन कर यह लोग रतनगढ़ होते हुए खाटूश्याम के दर्शनार्थ जा रहे थे। तभी एनएच 11 पर शुक्रवार की रात गुंसाईसर के पास सामने से आ रही बस से बचाव करते समय टैंपो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिससे टैंपो में सवार हनुमानगढ़ निवासी मोनू, देव, बबलू, विक्की, जानकी, डोली, सूरज, शारदा, नेहा व यूपी के मैनपुरी निवासी रागनी, सोनी, कार्तिक, लक्ष्य, यूपी के कन्नौज निवासी शर्मिला, अनकेत घायल हो गए।

जिन्हें कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका, संदीपसिंह भोजासर व मुकेश नैण ने घायलों को 108 व निजी साधनों से अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल शारदा, मोनू व देव को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!