द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- कस्बे की लिंक रोड़ पर स्थित गैस एजेंसी के पास शिवार देर शाम एक बाइक व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। जिसमे 4 लोग घायल हो गये है। जिनको समाज सेवी रामवीर सिंह राईका मे अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान बाइक सवार मैणासर निवासी 33 वर्षीय भंवरलाल, पत्नी 28 वर्षीय संतोष तथा 3 वर्षीय पुत्र मोनिका सहित बास मे सवार 35 वर्षीय बेबी पत्नी भालदान चारण गंभीर घायल बताये जा रहे है जिनमे से तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा जानकारी ली।