Homeनगर की खबररविवार को हाथी के हौदे पर नगर में स्वागत, विधायक श्री गिरधारीलाल...

रविवार को हाथी के हौदे पर नगर में स्वागत, विधायक श्री गिरधारीलाल महिया का अभिनंदन, जल समस्या से निजात पाने का दिया आश्वाशन

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- रविवार को हाथी के हौदे पर नगर में स्वागत करवाकर आए स्थानीय विधायक श्री गिरधारीलाल महिया का अभिनंदन कार्यक्रम- नगर की सभी विशिष्ट संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा श्यामजी मंदिर के निकट आडसर बास में आयोजित किया गया। इस समय मंच पर उपस्थित जनों ने विधायक द्वारा राजस्थान सरकार से घोषित करवाए ट्रोमा सेंटर, बस स्टैंड तथा जल मल निकासी योजना के लिए आभार ज्ञापित किया और अपेक्षा रखी कि ये तीनों ही घोषित कार्य अपने सही स्वरूप में शीघ्र प्रारंभ हो। विधायक ने अपने संभाषण में यह आश्वासन और भरोसा दिलवाया कि उनका वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ संवाद चल रहा है ताकि घूमचक्कर के निकट ही वन विभाग की भूमि में ट्रोमा सेंटर तथा बस स्टैंड के लिए अगल बगल में चिपती भूमि आवंटित हो जाए तो यह पूरी तहसील के लोगों के लिए बेहद उपयोगी कार्य हो जाए। चिकित्सालय और बस स्टैंड के मध्य दूरी न होने से दोनों की उपयोगिता अधिक लाभदायक होती है। विधायक ने स्पष्ट किया कि पचास करोड़ की ड्रेनेज योजना का काम नगरपालिका की बजाय इस कार्य में दक्ष बाहरी कंपनी के द्वारा यह कार्य पूरी प्लानिंग के साथ करवाया जाएगा और बीड़ भूमि में इसका ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। वेस्ट वाॅटर को संशोधित कर उससे घास उगाया जाएगा। यह अगले पचास वर्ष को ध्यान में रखकर बनाई गई योजना है।
विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नहरी पेयजल योजना के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और उस योजना के प्रारंभ होने तक 32 नए नल कूप खुदवाए जाएंगे, जिनमें दस शहर के लिए हैं। विधायक ने कहा पेयजल किल्लत को रहने नहीं दिया जाएगा, भले ही टैंकरों से पानी पहुंचाना पड़े। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन डाॅ चेतन स्वामी ने किया। डाॅ स्वामी ने विधायक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे कभी झूठे वादे नहीं करते और आम आदमी के मध्य रहकर उनकी समस्याओं के भरसक निवार्ण में रुचि रखते हैं। वस्तुतः वे सदैव से संघर्ष के व्यक्ति रहे हैं। ट्रोमा सेंटर तथा बस स्टैंड के लिए घूमचक्कर के निकट वन विभाग की भूमि अलाॅट करवाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ के जन संगठनों को भी प्रयास करना चाहिए ताकि ये दोनों जनोपयोगी कार्य शीघ्र अस्तित्व में आएं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!