दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास से भोम नाथ सिद्ध अपनी 32 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर आज वरिष्ठ अध्यापक पद से सेवानिवृत हुए। विधालय के स्टाफ साथियों द्वारा आज विदाई और सम्मान समारोह रखा गया। और सिद्ध जी को घोड़ी पर चढ़ा कर विदा किया गया।प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि सिद्ध जी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय और विधार्थियो के प्रति समर्पित रहा। इस अवसर पर श्री भोम नाथ सिद्ध ने विद्यालय में बड़ा बक्शा और इलेक्ट्रिक घंटी भेंट करने की घोषणा की ।कार्यक्रम में मंच संचालन लक्ष्मीनारायण भादू और शारदा चौधरी द्वारा किया गया। शंकर सिद्ध ने बताया की सिद्ध जी अपनी सेवा के प्रति बहुत ही समर्पित थे। किशनलाल और रामकृष्ण द्वारा श्री फल व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। विदाई कार्यक्रम में नोरंग राम(प्राचार्य बाना), कुशला राम, हरिराम सऊ भंवर लाल बाना, मदनलाल, SMC अध्यक्ष मानाराम मेघवाल, रामनिवास पुनिया, चेतन राम, नोरंग राम, श्रवनराम, भगवाना राम, मोटाराम, मनोज, दुर्ग नाथ गिरदावर, रामलाल नाथ, भागीरथ सिंह और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी संजय चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया।
राउमावि धर्मास मे हुआ सेवानिवृत समारोह, पढ़े क्षेत्र से खबर
RELATED ARTICLES