Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास में आज वार्षिकोत्सव का किया आयोजन, भामाशाहो...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास में आज वार्षिकोत्सव का किया आयोजन, भामाशाहो ने दिए विद्यालय को भेंट

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, अध्यक्षता प्राचार्य अरविंद कुमार तानाण, विशेष अतिथि तोलाराम जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार पारीक, भागीरथ सिंह , रिशीपालसिंह, प्रियांशी, अध्यक्ष मानाराम मेघवाल रहे l मुख्य अतिथि गोदारा ने विद्यालय विकास हेतु विद्यालय की चारदीवारी बनाने, एक लाख की लागत के फर्नीचर, लड़के और लड़कियां को अलग-अलग शौचालय, विद्यालय में खेल मैदान व कमरों के मरम्मत करवाने व गांव के प्राथमिक विद्यालय में 5 लाख का हॉल बनवाने की घोषणा की l तोलाराम जाखड़ ने कक्षा कक्षो में ग्रीन बोर्ड लगवाने व रामचंद्र पुत्र मांगीलाल जाखड़ ने विद्यालय में फ्री वाई-फाई , प्रेम सिंह ने LED लगवाने की घोषणा की विद्यालय के वरिष्ठ सहायक शंकर नाथ सिद्ध ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को एक एक नोटबुक व पेंसिल वितरित किए सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक ने बच्चों को मिठाई वितरित की, कार्यक्रम प्रभारी संजय चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा रंगारंग संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई और इस कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार, लक्ष्मीनारायण भादू, भोमनाथ, किशनलाल, निर्मला, भंवरलाल, रामकृष्ण, प्रियंका, भावना, शारदा चौधरी, मदन लाल, मोटाराम व मनोज का सहयोग रहा l

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!