Homeनगर की खबरराजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, 7 दिन में महाविद्यालय...

राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन, 7 दिन में महाविद्यालय नए भवन में संचालित नहीं होने पर छात्राएं ने दी ताला बंदी की चेतावनी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र में लम्बे समय के इन्तजार के बाद आज राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ का उद्घाटन हुआ हैं। इसके लिए छात्र संगठन SFI ने अनेकों ज्ञापन व प्रदर्शन किए और उसका आज परिणाम उद्घाटन के रुप में विद्यार्थियों को मिला है। इसी के साथ क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय में अभी भी छात्राएं आंदोलनरत हैं और अभी तक किसी भी प्रकार का प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसी के चलते आज राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर 7 दिन का अल्टीमेट दिया हैं। छात्रा सुमित्रा तुनगरिया ने बताया की अगर महाविधालय प्रशासन अब 7 दिन में हमारी मांगे नहीं मानता हैं तो छात्राओं को मजबूरन आगामी 20 तारिक को अनिश्चित कालीन ताला बंदी कर भूख हड़ताल करनी पड़ेगी और उसकी पूर्ण जिम्मेदारी महाविधालय प्रशासन की रहेंगी। राजकीय कन्या महाविधालय की छात्राओं ने बताया की महाविद्यालय में पीने के पानी, किताबों की, व्याख्याताओं की, पंखों की व बैठने सहित खेल की कोई व्यवस्था नहीं है और इन सभी समस्याओं को लेकर हमने बहुत बार लिखित व मौखिक रुप से अवगत करवा दिया परन्तु महाविद्यालय प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा हैं। ज्ञापन देते समय मौके पर ममता तुनगरिया, सुमित्रा तुनगरिया, सानिया, कविता जाखड़, ममता मेघवाल, नगमा परवीन, इशरत बानो, रक्षा प्रजापत, साक्षी, ज्योति, कांता भुवाल, सोना भुवाल सहित अनेक छात्राएं मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!