दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में घायल हुए स्टूडेंट की हालत अब खतरे से बाहर है। उधर, स्टूडेंट के श्रीडूंगरगढ़ स्थित सरकारी स्कूल में नाराज स्टूडेंट्स ने तालाबंदी कर दी। आटोप लगाया जा रहा है कि बार बार कहने के बावजूद स्टूडेंट्स को हेलमेट नहीं दिया गया। स्कूल लापरवाही के चलते खिलाड़ी घायल हो गया। राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय को सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का जिम्मा दिया गया था। इसी स्कूल का एक खिलाड़ी मैच के दोटान घायल हो गया। मोटिश सिखवाल नामक इस खिलाड़ी के सिर में चोट लगने के साथ ही खून की उल्टिया होने लगी। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। दो दिन बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहरबताई जा रही है। स्कूल स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल सहित सभी स्टॉफ को हेलमेट सहित अन्य सामान के लिए बार बार बोला गया, इसके बाद भी खिलाडियों को उपलब्ध नहीं कटाया गया। ऐसे में बिना हेलमेटखेल रहे मोरिश को गंभीर चोट लगी है। इस दौरान मौके पर फिजिकल टीचर ने भी बिना हेलमेट खिलाड़ी को खेलने दिया। दोनों की गंभीर लापरवाही है, ऐसे में विभाग की ओर से प्रिंसिपल को हटाने की माग की जा रही है।
राजकीय रूपा देवी मोहता विद्यालय पर तालाबंदी, प्रिंसिपल बदलने की माँग, जाने पूरी खबर
RELATED ARTICLES