Homeचुरूराजलदेसर के पास हुई सड़क दुर्घटना, बस व जीप की भिड़त, एक...

राजलदेसर के पास हुई सड़क दुर्घटना, बस व जीप की भिड़त, एक की मौत, पढ़े खबर

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:-राजलदेसर के पास बीकानेर की ओर आ रही एक बस के पीछे से एक जीप बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी की जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं जीप सवार कितासर भाटियान निवासी कानाराम पुत्र मोटाराम पूनियां की मौके पर ही मौत हो गई है। जीप में सवार दो जने दुल्हाराम मेघवाल निवासी कितासर बीदावतान व शीशपाल पूनियां निवासी कितासर भाटियान गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों घायलों को निजी वाहन से राजलदेसर अस्पताल पहुंचाया गया है। कानाराम का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!