द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस कई सीटों पर नाम फाइनल नहीं कर पाई है. सबसे बड़ी बात भीलवाड़ा और राजसमंद को लेकर हो रही है, जहां भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी नाम की घोषणा नहीं कर पाई है.
वहीं सूत्र बता रहे हैं कि भीलवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बदल सकती है. अजमेर और राजसमंद पर नाम को लेकर चर्चा है. जयपुर में वाररूम में हुई बैठक में कांग्रेस ने मंथन किया है. चूंकि, कांग्रेस ने किसी लोकसभा में किसी ब्राह्मण को टिकट नहीं दिया है. सूत्रों का कहना है कि अजमेर या भीलवाड़ा से किसी ब्राह्मण को टिकट दिए जाने की तैयारी है. राजसमंद से किसी महिला को टिकट मिल सकता है.
बीजेपी में भी मंथन तेज
भीलवाड़ा से इस बार बीजेपी किसी दिग्गज गुर्जर नेता को टिकट देना चाहती है. इसलिए इस पर मंथन जारी है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने एक गुर्जर को टिकट दिया था और इस बार भी दिया है. राजस्थान में गुर्जर समाज एक और सीट की मांग कर रहा है. इसलिए भीलवाड़ा पर बीजेपी यह बड़ा दांव खेल सकती है. आज वहां के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसलिए जल्द ही वहां के लिए नाम आ सकता है.
कांग्रेस इन सीटों पर कर रही मंथन
राजसमंद सीट से घोषित प्रत्याशी सुदर्शन रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. वहां पर कांग्रेस टिकट देने के लिए कांग्रेस ने मंथन किया है. अजमेर में भी बदलाव की चर्चा है. यहां से रघु शर्मा को उतारा जा सकता है.
वहीं भीलवाड़ा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को मैदान में उतारा जा सकता है. इन नामों पर मंथन चल रहा है. कांग्रेस जल्द ही इनपर घोषणा कर देगी. कांग्रेस इन तीन सीटों पर बदलाव कर सकती है. दिल्ली में भी इस बात को बताया जा चुका है. जिसपर मुहर लगनी बाकी है.