Homerajsthanराजस्थान के इन जिलों में अगले दो दिन हो सकती है बारिश,...

राजस्थान के इन जिलों में अगले दो दिन हो सकती है बारिश, यहां और बढ़ेगा तापमान, जाने पूरी अपडेट

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में मौसम हर दिन बदल रहा है. इसका असर यहां की कृषि और मानव जीवन पर पड़ रहा है. कल पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ था, जिसके प्रभाव से पूर्वी राज के कुछ भागों में अगले दो तीन दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. वहीं रविवार को भरतपुर, उदयपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन बारिश और धौलपुर में बारिश हुई. भरतपुर व आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है. 

यहां आज है संभावना 

मौसम विभाग की मानें तो आज भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा. इसमें सावधान रहने की जरूरत है. इसके असर दिख सकते हैं. बारिश के अलावा यहां पर तापमान में गिरावट आई है. 

यहां मौसम गर्म रह सकता है 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर जिलों में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री सेल्सियस अधिक आगामी बने रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे में धौलपुर व बांसवाडा जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश धौलपुर तहसील में 230 mm दर्ज हुई है. इसके अलावा भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. 

किसानों को नुकसान !

जयपुर संभाग के आसपास में बारिश कम होने की वजह से फसलों पर असर दिखा है. फसले सूख रही हैं. इसका असर है यहाँ के किसान परेशान है.  कई जगहों पर बांधों और नहरों में पानी की कमी हो गई है. इसका सीधा असर यहां के किसानों पर पड़ेगा.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!