Homerajsthanराजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीजेपी में शामिल, अशोक गहलोत पर साधा...

राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीजेपी में शामिल, अशोक गहलोत पर साधा निशाना

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक रहे बी एल सोनी मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी ज्वाइंनिंग कमेटी के संयोजक अरुण चतुर्वेदी व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने सोनी को बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई.

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 के विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है. पार्टी के बयान के अनुसार सोनी ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा.सोनी ने आरोप लगाया कि गहलोत ने निजी एवं राजनीतिक स्वार्थ के चलते राज्य के लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात किया. उन्होंने कहा,’ गहलोत सरकार में जिन जिम्मेदारों पर भर्ती परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी थी, उनका आचरण तक संदिग्ध रहा.’ सोनी भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!