Free Porn
xbporn
https://www.bangspankxxx.com
voguerre
southampton escorts
Homeनगर की खबरराजस्थान के बेरोजगार अहमदाबाद में CM गहलोत से मिले, दिया ये आश्वासन 

राजस्थान के बेरोजगार अहमदाबाद में CM गहलोत से मिले, दिया ये आश्वासन 

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के बेरोजगारों की सीएम गहलोत से मुलाकात हो गई है। युवा बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर गुजरात अहमदाबाद में 37 दिन से जारी सत्याग्रह के बाद आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मंगलवार देर रात अहमदाबाद में मिले। उपेन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग आधा घंटा से ज्यादा विस्तार पूर्वक बात की। युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप जी रांका एवं सचिव आरती जी डोगरा के साथ युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की CMO में 9 नवंबर को मीटिंग रखी गई है। 

सत्याग्रह को लेकर आज रणनीति 

महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि सत्याग्रह को लेकर आज रणनीति बनाई जाएगी। इसको को लेकर गुजरात सत्याग्रह को लेकर आज मीटिंग होगी
और मीटिंग के बाद आंदोलन की अगली रणनीति को लेकर निर्णय किया जाएगा। बता दें, उपेन यादव ने वडोदरा एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत से मुलाकात की थी, सीएम ने मंगलवार शाम को मिलने का समय दिया था। उपेन यादव एक महीने से अधिक समय से बेरोजगारों की मांगों को लेकर सीएम गहलोत से मिलने की मांग कर रहे थे। उपेन यादव ने 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में दांडी यात्री निकाली थी। इसके बाद अहमदाबाद में सत्याग्रह शुरू कर दिया। 

उपेन यादव की प्रमुख मांगे 

राजस्थान बेरोजगार महासंघ अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दांड़ी यात्रा निकाली थी। जिनमें  कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरने,राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ से जुड़े ई मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने औरप्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं करने की मांग प्रमुख है। 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!