Homerajsthanराजस्थान: ट्रेलर से भिड़ी कार, चार की मौके पर मौत, तीन गंभीर...

राजस्थान: ट्रेलर से भिड़ी कार, चार की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जयपुर-अजमेर हाइवे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र में सेवड़ माता मंदिर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक इको कार ट्रेलर में जा भिड़ी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार बुटाटी धाम में दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही चंदवाजी एसएचओ सुगनसिंह राठौर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को करीबी निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजनादेवी बुनकर, नीम का थाना निवासी मोनिका व कपूरी देवी की मौत हो गई। जबकि शाहपुरा के खातेड़ी निवासी सुनील बुनकर, पवन बुनकर व बीरबल बुनकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!