द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सरकार बनते ही अपराधियों, गैंगस्टरों, अवैध खनन माफिया और पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए पुलिस को फ्री हैंड दे चुके हैं. सीएम भजनलाल शर्मा के सुरक्षित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के तहत पुलिस की ओर से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार और बुधवार को प्रदेशभर में एक साथ चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान में 15,809 पुलिसकर्मियों की 4483 टीम बनाई गई.
पुलिस ने अपराधियों के 17,464 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 8,368 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. महानिदेशक पुलिस यू आर साहू ने बताया कि अलग-अलग श्रेणियां के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छह से सात फरवरी को राज्य स्तरीय विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह था की जधन्य, गंभीर अपराधों, मादक पदार्थ, अवैध हथियारों, लूट और डकैती आदि से जुड़े अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों, इनामी और फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए.
‘पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि’
महानिदेशक साहू ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाईयों की मॉनिटरिंग की है. स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों की ओर से कार्रवाई की गई. प्रदेश में दो दिनों तक की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 8,368 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जोकि, पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
अलग-अलग मामलों में की गई गिरफ्तारी
एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार, अभियान में प्रदेश में आर्म्स, एनडीपीएस, अवैध हत्यार, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती आदि जंधन्य अपराधों में वांछित 737 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. स्थाई वारंटी उद्दूषित अपराधी 299 दण्ड प्रक्रिया संहिता में 5,325 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 140 इनामी अपराधियों भी गिरफ्तारी की गई है. अन्य प्रकरणों में वांछित 2166 बदमाशों सहित कुल 8,368 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस दो दिवसीय अभियान के तहत की गई कार्रवाई में बदमाशों की धड़-पकड़ में उदयपुर कोटा और अजमेर रेंज क्रम से पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे हैं. उदयपुर रेंज में समग्र रूप से 1528, कोटा रेंज में 1110 और अजमेर रेंज में 996 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. सीकर रेंज में 247, जोधपुर रेंज में 471, बीकानेर रेंज में 796, जयपुर रेंज में 642, पाली रेंज में 539, भरतपुर रेंज में 553, बांसवाड़ा रेंज में 365, जयपुर आयुक्तालय में 664 और जोधपुर आयुतालय में समग्र रूप से 487 अपराधिक सामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है.