Homerajsthanराजस्थान में दो चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, पढ़े पूरी ख़बर

राजस्थान में दो चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, पढ़े पूरी ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने सात चरणों में चुनाव करान का फैसला किया है. राजस्थान का चुनाव दो चरणों में होगा. राज्य का पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. उम्मीदवार 4 अप्रैल 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 26 अप्रैल को दुसरे चरण का मतदान होंगें

19 अप्रैल को 12 सीट पर वोटिंग : बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर,श्रीगंगानगर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली- धौलपुर

26 अप्रैल को 13 सीट पर वोटिंग: पाली, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

राजस्थान में भारी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर वोटर्स की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही प्रचार अभियान के दौरान उम्मीदवारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी, जिसमें राज्य की सभी 25 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!