Homeरोजगारराजस्थान में पशु चिकित्सा विभाग में निकली भर्ती ,जाने कंहा,कब,कैसे होगी...

राजस्थान में पशु चिकित्सा विभाग में निकली भर्ती ,जाने कंहा,कब,कैसे होगी भर्ती ?

दी नगर न्यूज़:- राजस्थान सरकार द्वारा पशुओं में फ़ैल रहे लंपि रोग के रोकथाम के लिए पशु चिकित्सक बनने का अस्थाई मौका युवाओ को दे रही है। पशुपालन विभाग में जिला जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालौर, पाली, नागौर, कुचामनसिटी, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर में आवश्यक अस्थायी आधार पर नियुक्ति मिलेगी।
पशु चिकित्सा अधिकारीयों के लिए नामाक्षर A – M से प्रारंभ वाले अभ्यार्थी दिनांक 24 अगस्त 2022 तथा N – Z नामाक्षर से प्रारंभ वाले अभ्यार्थी 25 अगस्त 2022 को प्रातः 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक अपने आवेदन पत्र मय मूल दस्तावेज सहित निदेशालय पशुपालन विभाग परिसर,टोंक रोड,जयपुर।
कुल पद 200 पशु चिकित्सक अधिकारीयों को 39300 /- प्रति माह के दर से तीन माह तक नियुक्त किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतू 0141-2743331 एवं 9414023767 पर संपर्क करें।

Official Website:-https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/Employee_Corner.aspx

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!