द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में पीएम मोदी पहली बार बीजेपी की योजनाओं को लेकर चुनाव में ‘नमो एप’ के जरिये जा रही है. जिसमें केंद्र सरकार की सभी योजनाएं शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि नमो एप के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की कार्यविधि पर नजर रहेगी. इसके साथ ही जो लोग लोकसभा का टिकट मांग रहे हैं उनके काम का आकलन नमो एप के जरिये हो जाएगा. इसलिए सभी को टारगेट भी दिया जाएगा.
फिलहाल, अभी किसी को कोई टारगेट नहीं दिया गया है. इसके लिए तीन दिन बाद प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी प्रदेश स्तर की कार्यशाला आयोजित की जाएगी. यहां तय होगा कि किसे कितना टारगेट दिया जाएगा. फिलहाल, अभी तक 7 लाख तक नमो एप डाऊनलोड हो चुके हैं. जबकि राजस्थान में 30 से 35 लाख लोगों से डाउनलोड कराना है. सभी को भारत सरकार की योजनाओं का पता चल सके.
युवा और महिला पर फोकस
नमो एप के जरिये इसलिए पार्टी लोगों तक जाना चाहती है क्योंकि, युवा और महिला को पीएम मोदी की योजनाओं को पूरी तरह से बताना और समझाना है. पार्टी सूत्रों का मानना है कि हर किसी युवा और महिला के पास मोबाइल होता है. इसलिए उनतक पहुंचना है. विधान सभा चुनाव में कई क्षेत्रों में युवा और महिलाओं का कम वोट बीजेपी को मिला है. इसलिए इस बार पार्टी कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाह रही है. नमो एप को पार्टी एक बड़ा हथियार मान रही है.
शपथ ग्रहण से चुनाव तक
नमो ऐप में सोशल मीडिया समन्वयक प्रदेश अजय विजयवर्गीय का कहना है कि इसके लिए हमने प्रदेश कार्यालय में प्रबुद्धजन को शपथ ग्रहण कराया है और नमो एप डाउनलोड कराया गया है. जहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं. इसके साथ ही वर्ष 2047 तक के लिए इस लक्ष्य को लेकर चला जा रहा है. पिछले दिनों 22 फरवरी को संगठन मनो एप डाउनलोड दिवस मनाया गया है. वहीँ 23 फरवरी को जनप्रतिनिधि नमो एप डाउनलोड दिवस, 24 फरवरी को मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग, नमो एप डाउनलोड दिवस और 25 फरवरी को मन की बात सुनने के कार्यक्रम स्थल पर नमो एप डाउनलोड दिवस के रूप में मनाया गया है.