दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए.यहां उन्होंने जालौर जिले के भीनमाल में नवनिर्मित नीलकंठ महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की.केंद्रीय मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ देव दर्शन और पूजन किया.भगवान नीलकंठ महादेव से सभी भक्तों को यश एवं समृद्धि के आशीष से अभिसिंचित करने की प्रार्थना की.मंत्री शेखावत ने लखनऊ जाकर सीएम योगी को राजस्थान आने का आमंत्रण दिया था.
सीएम योगी ने दिया यह संदेश
भीनमाल में सीएम योगी ने संदेश दिया कि जीवन में जाति,मत,मजहब का भेद नहीं होना चाहिए.हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है.हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर अपने इस धर्म के साथ जुड़ें.हमारा देश सुरक्षित हो,हमारे मान बिंदुओं की पुर्नस्थापना हो,गौ ब्राह्मण की रक्षा हो.हमारे जिन धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है उनकी पुर्नस्थापना का अभियान चलना चाहिए.इसी क्रम में आज अयोध्या में 500 वर्ष बाद भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य हो रहा है. भारत की भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्र मंदिर भगवान राम के भव्य मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है.मुझे बहुत प्रसन्नता है कि अगले साल राम मंदिर बन जाएगा और उसमें रामलला विराजमान होंगे.
राम मंदिर जैसा है नीलकंठ महादेव मंदिर
धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा,प्राचीन विरासत के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए.1400 साल पहले सातवीं शताब्दी में जिस मंदिर का निर्माण हुआ था,आज उस नीलकंठ महादेव मंदिर की भव्यता देखकर आनंदित हूं.मुझे प्रसन्नता है कि इतना भव्य आयोजन भीनमाल में 11 दिनों से चल रहा है,जो गौरव का विषय है.राजस्थान और देश से यहां आने श्रद्धालुओं को इस भव्य मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा. यह भव्य मंदिर भगवान श्रीराम के मंदिर जैसा लग रहा है.
योगी को देखने उमड़े लोग
सीएम योगी के आगमन से लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया.योगी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे.कार्यक्रम स्थल पर जितने लोग जमा थे, उससे अधिक उन सड़कों के किनारे और छतों पर खड़े थे जहां से योगी की गाड़ियों का काफिला गुजरा.सड़कों पर उमड़े लोग ‘योगी योगी’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे.अपने मोबाइल में वीडियो बना रहे थे.यूपी सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही.