Homeरतनगढ़राजस्थान मे दोनो गठबंधन हुए मतगणना को लेकर अलर्ट, पढ़े द नगर...

राजस्थान मे दोनो गठबंधन हुए मतगणना को लेकर अलर्ट, पढ़े द नगर न्यूज़ के साथ कुछ खास बातें

द नगर न्यूज़:- जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के नतीजो का वक्त पास आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के दिल की धड़कने तेज हो रही है। चाहे NDA हो या इंडिया गठबंधन, हर नेता मतगणना को लेकर पुरी तरह अलर्ट है। इसके चलते रविवार को NDA व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाक़ात की।

चुनाव आयोग से BJP की मुख्य मांगे

BJP ने चुनाव आयोग से मतगणना के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने, मातागणना की प्रक्रिया मे पुरी बर्ती जाने तथा चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मुख्य मांगे की।

वहीं इंडिया गठबंधन ने भी चुनाव आयोग से मुलाक़ात कर मतगणना को लेकर चर्चा की।

इंडिया गठबंधन ने रखी ये मांगे

इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोगा के सामने मांग उठाते हुए पोस्टल बैलेट के नतीजे EVM से पहले जारी करने, काउंटिंग के दौरान पर्यावेक्षण नियमों को लागु करने तथा मतगणना की CCTV से मॉनिटरिंग की जाने और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन करने की बात कही।

चुनाव नतीजी से पहले दोनों ही गठबंधनों ने अपने मुद्दे चुनाव आयोग के सामने रखे और चुनाव आयोग को अपनी आशंकाओ के बारे बताया।
इसी के साथ गठबंधनों ने अपने एजेंट तैयार कर लिए है और उन्हे उचित दिशा निर्देश भी दे दिये है।

अब मतगणना का इंतजार है जब EVM मे केद नेताओं की क़िस्मत का ताला खुलेगा और यह तय होगा की इस बार सत्ता किसकी होगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!