दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभियार्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन संशोधन एक बार फिर से मौका दिया है अभियार्थियों द्वारा ओ टी आर में संशोधन हेतू बार-बार अभ्यावेदन भेजने के कारण आरपीएससी ने ओटीआर में चार (नाम ,पिता का नाम ,जन्म दिनांक एवं लिंग ) प्रविष्टियों को मूल दस्तावेज के अनुसार सिंक करने हेतु पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है
सिंक करने की दिनांक 05.11.2022 से 14.11.2022 तक रहेगी