दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शिक्षा निदेशालय पर छठे दिन भी जारी रहा।जिलाध्यक्ष केशुराम मेघवंशी ने अपात्र पंचायत सहायकों के साथ-साथ तमाम विद्यालय सहायकों से धरने में पहुंचने का आह्वान किया है।ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि संगठन अपात्र साथियों को शिथिलता देने के साथ नियमितीकरण के लिए भी संघर्षरत है।श्यामसुंदर सारस्वत ने धरने संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में व बजट में नियमित करने का वादा किया था,लेकिन नियमित करना तो दूर बल्कि हमारे लगभग सात हजार साथियों को सेवा नियमों से भी बाहर कर दिया है जो न्यायोचित नहीं है।प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने कहा की जब तक हमारी मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।धरने को राकेश गहलोत, ओमप्रकाश कुलडिया, भैरूं सालवी, अरुण, तोलाराम नाई, घनश्याम लबाना, महावीर भादू, उर्मिला जोशी आदि ने भी संबोधित किया।
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ का अनिश्चितकालीन धरना रहा छठे दिन भी जारी, जाने धरने की हलचल
RELATED ARTICLES