दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेशस्तरीय महापड़ाव के आज आठवें दिन अपनी मांगों को लेकर हजारों पंचायत सहायकों ने तिरंगा रैली निकाली। प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक तिरंगा रैली निकाली व जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष ने संविदाकर्मियों के लिए बनाए गए सेवा नियमों पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए बताया की ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधिकतम अन्यून थी। सेवा नियम 2022 के अंतर्गत विद्यालय सहायक भर्ती में वर्तमान में कार्यरत ग्राम पंचायत सहायकों को आयु सीमा एवं संतान में शिथिलता प्रदान करने व वर्षों से कार्यरत ग्राम पंचायत सहायकों व संविदा कार्मिकों का पूर्व अनुभव भी जोड़ने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने निकाली तिरंगा रैली, सौंपा जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES