दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के आह्वान पर विद्यालय सहायक भर्ती से वंचित ग्राम पंचायत सहायको को विद्यालय सहायक भर्ती में शीघ्र शामिल करने व नियमितिकरण की मांग को लेकर आज धरने का 11 वाँ दिन है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने बताया की आज हमने सर्दी के इस मौसम में अर्द्धनग्न प्रदर्शन करके सरकार से शिथिलन सूची शीघ्र जारी करने की मांग की यदि समय रहते सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो राजस्थान के 93000 हजार संविदा कर्मी बीकानेर महापड़ाव में शामिल होगे और सयुक्त संविदा संघर्ष समिति के संयोजक शमशेर भालू खॉन की ओर से सरकार के खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। यदि समय रहते सरकार ने शिथिलन सूची जारी नहीं की एवं हमारा पुराना अनुभव नहीं जोड़ा गया तो।
आज धरने में टोक जिलाध्यक्ष अनिल मिश्र, बीकानेर जिलाध्यक्ष केशराम मेघवंशी, ओम कुळडीया सहित हजारों की संख्या में ग्राम पंचायत सहायको एवं पैराटीचरों ने भाग लिया ।