द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लकडाई जिला बारा में राष्ट्रिय पर्व 26 जनवरी 2024 को हेमलता बैरवा पदस्थापित थी शिक्षा मंत्री के निर्देश से शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा बारां के द्वारा निलम्बित कर माध्यमिक शिक्षा बीकानेर किया गया है। हेमलता बैरवा के बारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज किया हुआ है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिक्षा विभाग के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की जाँच आदि नहीं की गई है। हेमलता बैरवा अध्यापिका का निलम्बन नियम विरूद्ध किया गया है।
हेमराज अध्यापक को एक महीने पूर्व एपीओ किया जाकर दूसरे विद्यालय में पदस्थापित किया गया था। हेमराज के द्वारा एपीओ आदेश के विरूद्ध राजस्थान सेवा अधिकरण जयपुर के द्वारा स्थगन आदेश जारी किया हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा बारां के द्वारा हेमराज मेघवाल को पुनः एपीओ कर मुख्यालय निदेशालय बीकानेर किया गया है। ऐसी ही घटना जयपुर ग्रामीण के विद्यालय में घटित हुई है।
राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) ने मांग करते हुए हेमलता बैरवा व अन्य शिक्षकों के एपीओ एवं निलम्बन आदेश पर पुनर्विचार कर निरस्त करवा कर पुनः बहाल करने के लिये आज मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड कार्यालय में तहसीलदार राजवीर कडवासरा को ज्ञापन सौपा यह रहे मौजूद खियाराम मेघवाल ब्लाक अध्यक्ष, किशोरी लाल मीणा उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, लीलाधर,नानूराम चील, इमरान खान