दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान सरकार ले कर आ रही है बेरोजगारों के लिए नौकरी की सौगात जोधपुर में होने जा रहे आई टी जॉब फेयर 11-12 नवम्बर 2022 राजस्थान सरकार ऑनलाइन व ऑफलाइन इस के प्रचार प्रसार के लिए जोरो सोरो से लगी हुई है आज श्रीडूंगरगढ़ महाविधालय में हमारे श्रीडूंगरगढ़ आई टी विभाग के प्रोग्रामर शिव कुमार छात्रों से मिले और उनको आई टी जॉब फेयर के बारे में बताया। डिग्री, डिप्लोमा, आइ.टी.आइ., ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, फ़ैशर्स और अनुभवी लोग जॉब फेयर में आए और आइ.टी. एवं अन्य सैक्टर्स की अग्रणी कंपनियों में रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे।
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित आई टी जॉब फेयर ,जाने कहां ?
RELATED ARTICLES