Free Porn
xbporn
https://www.bangspankxxx.com
voguerre
southampton escorts
Homeखेल समाचारराज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आज से आगाज, 3 हजार...

राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आज से आगाज, 3 हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में खेल महाकुंभ के अंतिम चरण की शुरूआत रविवार को होगी. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और राजस्थान यूनिवर्सिटी के खेल मैदान पर फाइनल मैच होंगे. 6 खेलों के मैच में कुल 330 टीमें खेलेंगी. प्रदेश के 3 हजार 696 खिलाड़ी भाग लेंगे. इनमें 1 हजार 914 महिला खिलाड़ी तथा पुरुष खिलाड़ियों की संख्या उनसे कम 1 हजार 782 है.

ग्राम पंचायत स्तर पर खेले 30 लाख खिलाड़ी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त, 2022 को जोधपुर जिले के पाल गांव के पशु मेला मैदान से राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक का शुभारंभ किया था. ग्राम पंचायत स्तरीय मुकाबलों में करीब 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया. 1 सितम्बर तक चली इन चार दिवसीय प्रतियोगिताओं में 9 लाख से अधिक महिलाएं और 20 लाख से अधिक पुरुष खेलने के लिए मैदान में उतरे. 6 खेल प्रतियोगिताओं के लिए 2.68 लाख से अधिक टीमें गठित की गई.

प्रतियोगिता के तहत 12 से 15 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय खेल आयोजित किए गए. इसके लिए करीब 5.50 लाख खिलाड़ियों की 47 हजार टीमें गठित की गई.ग्रामीण ओलम्पिक के तहत 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 34,700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 3,127 टीमें खेलने के लिए मैदान में उतरीं.

प्रतियोगिताओं की सभी तैयारियां चाक-चौबंद
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खेल मैदान तैयार करने से लेकर, खिलाड़ियों के रुकने, खाने-पीने, रजिस्ट्रेशन, वैन्यु डिजाइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन, खिलाड़ियों के लिए ट्रेक सूट आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. खेलों के आयोजन के लिए रैफरियों का चयन भी किया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर पहली बार गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया. 29 अगस्त 2022 से शुरु हुए खेलों के तहत ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं. अब जिला स्तर पर विजेता टीमों के बीच 16 से 19 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर मुकाबला होगा. राज्य स्तर पर सभी 33 जिलों से 10-10 विजेता टीमें भाग लेंगी, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी और टेनिस बॉल क्रिकेट की महिला व पुरुष की एक-एक और शूटिंग वॉलीबॉल की पुरुष और खो-खो की महिला टीम शामिल है.

अब होगा शहरी ओलम्पिक का आयोजन
प्रदेश में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की तर्ज पर अब जल्द ही शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही, ग्रामीण ओलम्पिक का आयोजन हर साल होगा, ताकि लोगों में खेल भावना एवं अभ्यास का दौर निरंतर बना रहे. ओलम्पिक खेलों से उभरने वाली प्रतिभाएं आगे चलकर ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. इन खेलों से खेल भावनाओं का विकास होगा. आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना और पारस्परिक विकास की सौहार्दपूर्ण सोच विकसित होगी. इन खेलों का उद्देश्य समाज और क्षेत्र में खेल भावना का संचार करना है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!