Homerajsthanरालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने श्रीडूंगरगढ़ वासियों से माँगा समर्थन, और किये...

रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने श्रीडूंगरगढ़ वासियों से माँगा समर्थन, और किये कई वादे

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- रालोपा द्वारा आज श्रीडूंगरगढ़ में बिदासर रोड के पास किसान महापंचायत का किया आयोजन, इस महापंचायत में बड़ी संख्या में गाँवो से किसान, युवा गाडियों, बसो, ट्रेक्टर द्वारा इस महापंचायत में पहुचे, महापंचायत में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पश्चिमी राजस्थान की 25 विधानसभा सिटे जितने का दावा किया और ये संख्या 35 के पार पहुचाने का प्रण लिया, मंच पर मोजूद सभी रालोपा नेताओ ने रालोपा के लिए समर्थन माँगा, रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने श्रीडूंगरगढ़ रेलवे आरयूबी का कार्य जल्द प्रारम्भ करवाने सहित अनेक समस्याओ के समाधान के प्रयास की बात कही

मंच पर कौन कौन मौजूद- विधायक नारायण बेनीवाल व विधायक पुखराज गर्ग, विजयपाल बेनीवाल, डॉ विवेक माचरा, दानाराम घिटाला, सहित अनेक नेता मौजूद थे

इस दोरान उपखंड अधिकारी मुकेश चोधरी, तहसीलदार राजवीर कडवासरा, सीआई अशोक विश्नोई मंच पर पहुचे और बेनीवाल सहित स्थानीय नेताओ ने ज्ञापन सौपा

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!