द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- पण्डितपुर में आयोजित नवज्योति पण्डितपुर रामलीला कमेठी द्वारा दसवें दिन की लीला में रावण वध, पुतला दहन, श्रीराम राज तिलक इत्यादि के बहुत ही मनमोहक एवं बहतरीन दृश्य दिखाए गए। श्रीराम का राज तिलक समाजसेवी शिवप्रसाद महर्षि गोपाल वाटिका प्रमुख, वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं हरिप्रसाद स्वामी के मुख्य आतिथ्य एवं कमेटी सरंक्षक वासुदेव चाकलान प्रांतीय उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद, बजरंगलाल झाड़ोलिया, पवन कुमार तिवाड़ी, झाबरमल महर्षि, राधेश्याम महर्षि एवं विनोद कुमार चौटिया के सानिध्य में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की रामलीला बुराई पर अच्छाई की जीत का मंच के माध्यम से दर्शन कराती है ओर कमेठी के कार्य देख रहे सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है की दस दिनों तक जी तोड़ मेहनत करके शानदार मंचन करते है। लीला के दौरान सभी कार्यकर्ताओं एवं श्रोताओं ने मिलकर 1100 दीपक जलाकर विजयादशमी का पर्व मनाया। राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भरत, शत्रुधन इत्यादि की झांकी ने जब रामलीला परिसर में प्रवेश किया तो दर्शकों एवं कार्यकर्ताओं ने खूब पुष्पों की वर्षा एवं आतिशबाजी की ओर मंत्रमुग्ध होकर नाचते हुए भावविभोर हो गए। कमेटी में अभिनय करने वाले कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं को समाज सेवी केशरदेव बियाला एवं बजरंग लाल कम्मा ने अपने आर्थिक सौजन्य से उपहार भेंट किए। कमेटी की ओर से सभी मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं कलाकर एवं कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट देकर सम्मानित किया गया। निर्देशक गोपाल हारित ने बताया की लीला में राम का अभिनय भरत रक्षक, लक्ष्मण का रामौतार रक्षक, हनुमान का कैलाश पारीक, सुग्रीव का भोजराज हारित, रावण का मुकेश पारीक, जामवंत का महेश रक्षक, विभीषण का हितेश शर्मा, वसिष्ठ का ओमप्रकाश कामड ने किया। लीला में मंच संचालन अरविन्द इंदौरिया ने किया।