Homeनगर की खबरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र की विद्या स्थाली व सनशाइन...

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में क्षेत्र की विद्या स्थाली व सनशाइन पब्लिक स्कूल में लगाया विज्ञान मेला , पढ़े क्षेत्र की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- विद्या स्थली में सनशाइन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों द्वारा अपने सृजनात्मक व वैज्ञानिक सोच का सजीव चित्रण करते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल का निर्माण एवं सजीव प्रदर्शन किया गया l आयोजित गई मामा एक कार्यक्रम में मनीष जी शर्मा व हनुमान जी गुर्जर मुख्य अतिथि तथा संस्था के निदेशक राकेश व्यास, विज्ञान अध्यापक JD भारद्वाज और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे इस विज्ञान मेले में कक्षा 8 के छात्र आदिल और स्वरूप सिंह राजपुरोहित को “पृथ्वी की घूर्णन” मॉडल में प्रथम स्थान व कक्षा 9 के छात्र दर्शन मोदी, निरंजन सिद्ध, हर्ष अरावलिया व जय सेठिया को “रासायनिक अभिक्रिया” में द्वितीय स्थान, कक्षा 6 की छात्रा अंशिका महावर व कक्षा 7 की छात्रा चाहत को “ग्रीन हाउस मॉडल” में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l शाला के निदेशक राकेश जी व्यास द्वारा बच्चों को आधुनिक वैज्ञानिक प्रयोग व सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी देकर प्रेरित किया l

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!